क्या सच में मप्र पुलिस इतनी साहसी हो गई कि एक सत्ताधारी दल के मंत्री पुत्र को बेल्ट से पीट सके?
क्या सच में मप्र पुलिस इतनी साहसी हो गई कि एक सत्ताधारी दल के मंत्री पुत्र को बेल्ट से पीट सके? अब तक तो यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित हुई है और दो सीनियर रिपार्टर ने इंवेस्टिगेशन की है। फोटो के साथ बताया कि कैसे और कहां पीटा। इस खबर के बाद कोई शक या सवाल बाकी नहीं रह जाता। ऐसे में अब राज्यमंत्री #Narendra_Shivaji_Patel का थाने में जाकर बेटे को छुड़वाना जायज लगता है, क्योंकि कोई भी पिता अपने बेटे के साथ हुई इस तरह की मारपीट होते देख तड़प ही जाएगा। वे भी खास से एकदम आम बन ही गए। खैर… असल सवाल अब भी बाकी है? आखिर पुलिस में इतना साहस आया कैसे? आमतौर पर मोहल्ले के नेता को भी कुर्सी देकर आवभगत करने वाली पुलिस ने ऐसे ही तो मंत्रीपुत्र की “सुधार सिंह” (उस बेल्ट का नाम, जिससे मंत्रीपुत्र को पीटा गया) से मिजाजपुर्सी नहीं की होगी। जवाब जानने के लिए अपने कुछ अय्यारों से बात की तो उन्होंने इशारों में बताया कि पुलिस तब पूरी तरह बेकाबू हो जाती है, जब उनकी वर्दी पर कोई सवाल उठाता है। वर्दी उतरवाने की धमकी देता है। वर्दी पर उठी ऊंगलियों को पुलिसकर्मी बर्दाश्त ...