Posts

Showing posts from December, 2014

ये शक्ति प्रदर्शन, ये फिजुलखर्ची क्यों ?

Image
फोटो - सधन्यवाद, भास्कर डॉट कॉम से अभी-अभी भास्कर डॉट कॉम पर पड़ा कि झारखंड में मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में कुर्सियों के लिए धक्का-मुक्की हो गई है। यहां तक  कि मुख्यमंत्री की बहन अपनी कलाई चोटिल कर बैठी। यह तो होना ही था जब कोई मुख्यमंत्री अपने शपथ ग्रहण समारोह में शक्ति प्रदर्शन करेगा। सवाल यह है कि पल-पल के सीधे प्रसारण की व्यवस्था वाले समय में इस शक्ति प्रदर्शन की आवश्यकता क्या है? ईश्वर न करे यदि कुर्सियों की छीना-झपटी किसी अफवाह में बदल जाती तो बिहार की घटना दोहराई जा सकती थी। हाल ही में देखने में आ रहा है कि जितने भी राज्यों में भाजपा या अन्य किसी पार्टी की सरकार बन रही है वहां शपथ ग्रहण समारोह में जबरदस्त भीड़ बुलाई जाती है। फिर वही सवाल जेहन में आता है कि आखिर क्यों ये सब दिखावा। जब जनता ने आपको बहुमत में ला दिया और सरकार बन गई तो फिर यह सब दिखावा क्यों? आप ताकतवर हैं और आपके साथ लोग यह बात तो सभी ने स्वीकार कर ली है तो फिर अलग से इस आडंबर की जरूरत क्या है?  मेरे दादाजी स्वर्गीय रामप्रसाद मीणा जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी थे के साथ एक शपथ ग्रहण समारोह में मैं भ...

देश में धर्मांतरण हो रहा है कि मतांतरण

Image
देशभर में बवाल मचा हुआ है कि मुसलमानों का धर्म परिवर्तन करके उन्हें हिन्दु बनाया जा रहा है। हिन्दु संगठनों का कहना है कि हम अपनों की घर वापसी करवा रहे हैं। इस विवाद के बीच एक और चर्चा शुरू हो गई और वह है धर्मांतरण शब्द को लेकर कि किसी के धर्म को परिवर्तन करने वाली व्यवस्था को धर्मांतरण कहेंगे कि मतांतरण। दरअसल इन दोनों शब्दों का अलग-अलग अर्थ है। विद्वान बताते हैं कि कोई व्यक्ति आपके धर्म, विचार और सोच को बदल रहा है तो वह धर्मांतरण नहीं, बल्कि मतांतरण है। अर्थात आपके एक मत को बदलकर दूसरे मत में लाना। लेकिन राजनीतिक व्यक्ति यदि है तो वह सीधे कहेगा कि मतांतरण जैसी कोई चीज नहीं होती है और केवल धर्मांतरण ही एकमात्र शब्द है। इस संबंध में बलवीर पुंज का आर्टिकल "मतांतरण पर बेजा शोर' पढ़ा जा सकता है। इसमें मतांतरण और उसके इतिहास के बारें में बड़े ही उम्दा ढंग से समझाया गया है। खैर बात हो रही है धर्मांतरण और मतांतरण की तो मतांतरण का एक अर्थ मैंने आपको बताया। Meaning Of मतांतरण in English And हिन्दी मतांतरण शब्द मतांतर शब्द के प्रचलन से बना है और इसका अंग्रेजी में अर्थ है Diffrent op...

न देखा होगा मोदी सा धनुर्धर

Image
उस दिन जब सुबह-सुबह बनारस के अस्सी घाट पर मोदी निरीक्षण कर रहे थे तो उनके हर कदम के साथ एक तीर कई निशानें पर जाकर लग रहा था। उन्होंने आज एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे हर एक दिन में एक इतिहास गढ़ने के लिए आए हैं। हालांकि अखबार, पत्र-पत्रिकाएं मोदी के मल्टी टैलेंटेड पीएम होने के बारें में सैंकड़ों आर्टिकल लिख चुके हैं। लेकिन जब पीएम मोदी ने उस दिन एक तीर से कई निशाने लगाए तो लगा कि इस विषय में लिखना चाहिए।आपने देखा कि किस तरह से 24 दिसंबर को यानी अटलजी व मालवीय जी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा इन दोनों के जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले की गई। ठीक एक दिन बाद यानी आज मोदी सीधे बनारस पहुंच गए और वहां की जनता को याद दिलाया कि उन्होंने वादा किया था कि पंडित मदनमोहन मालवीय भारत रत्न हैं सो उन्हें वो दिया जा रहा है। इस वादे के अलावा उन्होंने भारत को स्वच्छ करने की जो मुहिम शुरू की तो उसे लेकर वह कितने गंभीर हैं यह भी आज दिखाई दिया।साथ ही स्थानीय नरेश की स्मृति को याद करके भी उन्होंने लोगों के मन को जीत लिया। अपने संसदीय क्षेत्र में उस दिन पहुंचकर देश के और खासतौर सं भाजपा के सांसदों को बताया ...