चुनाव आचार संहिता क्या है ? आचार संहिता के नाम पर अफसर और बाबू पब्लिक को बेवकूफ बनाते है। जबकि चुनाव आयोग द्वारा बनायी गई आदर्श आचार संहिता में कई बातें स् पष् ट हैं कि किसी भी हालत में विकास कार्य पर रोक न लगायी जाए। आम जनता से लेकर खास लोगों को भी मालूम नहीं है कि आचार संहिता में कौन से काम हो सकते हैं और कौन से काम नहीं। चूंकि मामला पूरा चुनाव से जुडा हुआ है इसलिए इस राजनीति के ब् लॉग पर हम आपको बता रहे हैं कि आदर्श आचार संहिता क् या है ? आचार संहिता लगते ही आचार संहिता लगते ही देश के सभी प्रदेशों में सरकार और प्रशासन पर कई अंकुश लग गए। सरकारी कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन आयोग के कर्मचारी बन गए। वे आयोग के मातहत रहकर उसके दिशा - निर्देश पर काम करेंगे।मुख्यमंत्री या मंत्री अब न तो कोई घोषणा कर सकेंगे , न शिलान्यास , लोकार्पण या भूमिपूजन। सरकारी खर्च से ऐसा आयोजन नहीं होगा , जिससे किसी भी ...