शिवराज, लोधी फंसे
इलाक़े में कम ही दिखने वाले बीजेपी के उम्मीदवार शिवराज सिंह लोधी वैसे जनता के बीच अपनी हरकतों को लेकर बदनाम है उस पर सरकारी इमारतों का चुनाव में इस्तेमाल कर फिर एक नई मुसीबत में फंस गए हैं... लोगों को लगता है कि शिवराज सिंह लोधी वैसे ही एक तो उनके हाल पूछने नहीं आते उस पर लगातार चुनाव आचार संहिता का मखौल उड़ा कर बदनाम हो रहे हैं...आम मतदाताओं को लग रहा है कि मैदान में पिछड़ता देख शिवराज सिंह लोधी ये भूल गए हैं कि क्या उचित है क्या नहीं... अजीब हरकतों, कार्यकर्ताओं से बदतमीज़ी और लोगों के बीच कमज़ोर जनसम्पर्क को लेकर शिवराज सिंह लोधी की हालत वैसे ही काफ़ी पतली है उस पर वे लगातार आचार संहिता की ग़लतियां करते जा रहे हैं... अगर यही हाल रहा तो शिवराज सिंह लोधी को कोई करिश्मा ही बचा सकता है