एक नई पहल-एक आवाज उठी और अरेरा कॉलोनी का ई-३ सेक्टर बनने लगा सबसे ग्रीन-सबसे क्लीन
जब प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मूंह मोडऩे लगे, राजनीतिज्ञ कन्नी काटने लगे तो आम आदमी को अपना काम करने के लिए स्वयं आगे आना पड़ता है और फिर इसके परिणाम भी सुखद ही होते हैं। ऐसा ही एक बड़ा सकारात्मक काम देखने को मिला ई-३ अरेरा कॉलोनी में। रविवार को यहां के बच्चे, बूढ़े और जवानों के साथ महिलाएं भी अपनी कॉलोनी को सबसे क्लीन, सबसे ग्रीन बनाने के लिए जुटी थीं। _______ राजधानी की सबसे सबसे पॉश कॉलोनी अरेरा कॉलोनी के सेक्टर ई-३ में अन्य रविवारों की तरह सुबह ७ बजे तक शांति छाई थी, लेकिन ८ बजे तक यहां की सड़कों पर कोलाहल होने लगा। हरे रंग के एप्रेन पहने लोग अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ रहे थे। उनके चेहरों पर गजब का उत्साह था वे कुछ कर गुजरने के लिए तत्पर थे। यह किसी आक्रामक आंदोलन की तैयार नहीं थी, लेकिन आंदोलन से कम भी नहीं था। दरअसल अरेरा कॉलोनी ई-३ के निवासी अपने सेक्टर को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिए रविवार की अलसुबह ही उठ गए थे। ठीक ८.३० बजे ये लोग ई-३ सेक्टर की एक सड़क पर जमा हो गए और फिर शुरू हुआ सड़क किनारे पड़ी पॉलीथिन, बोतलें और कचरे को बीनने का अभियान। ५० से ज्यादा ...