Posts

Showing posts from April, 2010

ध्वज आज भी है दिल में

Image
भोपाल. कोई लाख कहे की देश के युवा दिग्भ्रमित हो रहे हैं, लेकिन ये सच नहीं है. हकीकत तो ये है की आज भी दिल में देश बसता है. इसका साबुत फिर देखने को मिला जब जी टीवी के सीरिअल डांस इंडिया डांस में एक डांस के बाद देश भक्ति का माहोल बन गया और तीनों जज के साथ ग्रां मस्ते मिथुन दा भी खड़े हो गए. वही जिस लड़की ने तिरंगे के रंग वाले कपडे पहनकर डांस किया था उसके प्रति भी सभी ने नमन किया. दरअसल हम हैं ही ऐसे की जब भी देश की बात आती है तो एकजुट हो जाते हैं, फिर कुछ लोग कहते हैं युवा दिग्भ्रमित हो रहे हैं. बात जब देश की निकली है तो आज इस ब्लॉग पर देश के ध्वज के बारे में लिखने का मन कर रहा है.  भारतीय तिरंगे का इतिहास   "सभी राष्‍ट्रों के लिए एक ध्‍वज होना अनिवार्य है। लाखों लोगों ने इस पर अपनी जान न्‍यौछावर की है। यह एक प्रकार की पूजा है, जिसे नष्‍ट करना पाप होगा। ध्‍वज एक आदर्श का प्रतिनिधित्‍व करता है। यूनियन जैक अंग्रेजों के मन में भावनाएं जगाता है जिसकी शक्ति को मापना कठिन है। अमेरिकी नागरिकों के लिए ध्‍वज पर बने सितारे और पट्टियों का अर्थ उनकी दुनिया है। इस्‍लाम धर्म में सितारे और अर्ध ...